– इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर वारदात, जानकीपुरम थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने एक महिला का मोबाइल फोन छीन लिया और भागने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद सचेत राहगीरों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क किनारे फोन पर बात कर रही थी, तभी एक युवक तेजी से आया और मोबाइल छीनकर भागने लगा। महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद पास खड़े कुछ राहगीरों ने बुद्धिमत्ता और साहस का परिचय देते हुए पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंची जानकीपुरम पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।
लखनऊ के कई इलाकों में बीते कुछ समय से छिनैती की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे पुलिस अब ज्यादा सतर्कता बरत रही है। जानकीपुरम पुलिस का कहना है कि इलाके में गश्त और निगरानी और बढ़ाई जाएगी।