– औरैया के सम्रथपुर निवासी शिवम तिवारी को विशुनगढ़ पुलिस ने दबोचा
कन्नौज: जनपद कन्नौज की विशुनगढ़ थाना पुलिस ने अपहरण के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवम तिवारी निवासी सम्रथपुर, जनपद औरैया के रूप में हुई है।
शिवम तिवारी एक अपहरण के मुकदमे में नामजद था और लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार विशुनगढ़ पुलिस को सूचना मिली, जिसके आधार पर उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस टीम ने रणनीतिक ढंग से कार्रवाई करते हुए शिवम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में पहले से मुकदमा दर्ज है और अब उसे न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सक्रियता लाई रंग
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फरार आरोपियों के खिलाफ चालान कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हो पाने से न्यायिक प्रक्रिया बाधित होती है, इसलिए ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी प्राथमिकता में रखी जा रही है।