बहराइच: यूपी के बहराइच (Bahraich) जिले के रूपईडीहा में मोहर्रम (moharram) के जुलूस (peace) के दौरान दो पक्षों में जमकर उपद्रव हुआ। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानी चुनाव की रंजिश के कारण मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर ईंट, पत्थर व तलवारें चलीं थीं। इस बवाल में लगभग 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद उनमे से 6 लोगों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया।

पुलिस ने बताया कि, मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर बवाल होने की खबर पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां पर हालत गंभीर देख एक पक्ष के 38 वर्षीय जाकिर पुत्र सैफू, 18 वर्षीय मुनीर पुत्र जाकिर, 25 वर्षीय मोहम्मद आजाद पुत्र इदरीश, 55 वर्षीय बशीर खान पुत्र रमजान, 80 वर्षीय फैजू पुत्र फौजदार समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनमे से 6 लोगों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया।

पुलिस के मुताबिक, पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है और क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में रहे, मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस की तहरीर पर बुधवार को 21 लोगों को नामजद करते हुए 50 से 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष से 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 21 लोगों को नामजद करते हुए, 50 से 60 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद लोगों में सत्तन, सरफराज, शकील, घीसलू, रहीश, नाफिस, जहऊ, शहजादे, इम्तियाज, इरशाद उर्फ पटवारी, मेराज खां, इनायत अली, आरिफ खां, मुस्तकीम, फारुख, छोटकउ, इब्राहिम, इरफान, जिब्राइल, मैनुद्दीन, सद्दाम शामिल हैं।


