- सिंधी समाज ने की 40 दिवसीय ज्योति सेवा की परंपरा को राजकीय स्वरूप देने की अपील
कानपुर। श्री भगवान झूलेलाल मंदिर सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं भाजपा युवा मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शशांक गुरनानी के नेतृत्व में सिंधी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उन्हें झूलेलाल चालीसा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह महोत्सव पूज्य सिंधी पंचायत, सीपरी बाजार द्वारा भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भी 40 दिवसीय ज्योति सेवा का शुभारंभ करें और वहीं बैराना साहिब की स्थापना कर, परंपरा अनुसार 40वें दिन उस ज्योति को दरिया नदी में विसर्जित कराकर अखंडता और एकता का संदेश दें। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता एवं भाईचारे को बढ़ावा देने का कार्य भी करती है।
इस प्रतिनिधिमंडल में पूज्य सिंधी पंचायत के कोषाध्यक्ष गौरव गुरनानी, सचिव हेमंत लाल, उपाध्यक्ष अजय दासानी, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री मोंटी सेंगर समेत कई अन्य समाजसेवी शामिल रहे। सभी ने इस प्रस्ताव को लेकर सहमति प्रकट की और मुख्यमंत्री से आशा जताई कि वह इस सामाजिक और आध्यात्मिक अभियान को राज्य स्तर पर पहचान दिलाएंगे।
सिंधी समाज की ओर से यह पहल सांस्कृतिक एकता, धार्मिक आस्था और सामाजिक जागरूकता का संगम मानी जा रही है।