29.8 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

वित्त मंत्री के साथ नोडल अधिकारी बी चंद्रकला, DM-SP सहित नगर आयुक्त एवं गणमान्य नागरिकों ने किया पौधारोपण

Must read

  • “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान,2.0

शाहजहांपुर: जनपद में प्रकृति के नाम एक ऐतिहासिक संकल्प पूर्ण किया गया। “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा तय 37 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य की प्राप्ति में जनपद वासियों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।

अभियान के मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी एवं नोडल अधिकारी बी चंद्रकला के साथ ही शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सेना, नगर निगम सहित हजारों जागरूक नागरिकों की सहभागिता ने आज के वृक्षारोपण को एक ऐतिहासिक क्षण में परिवर्तित कर दिया। पीपल घाट व राईखेड़ा क्षेत्र में हरिशंकरी,छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

नगर आयुक्त डॉ विपिन मिश्रा के निर्देशन में नगर निगम द्वारा ग्राम राईखेड़ा स्थित ऑक्सीवन में 12,500 पौधे तथा सेना भूमि पर 3,200 पौधे रोपित किए गए।

इस अभियान में वन विभाग सहित सभी विभागों की सहभागिता सराहनीय रही। पौधारोपण मात्र एक प्रतीक नहीं,यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए शुद्ध वायु, हरियाली और जीवन रक्षा की दिशा में हमारा उत्तरदायित्व है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इसे केवल एक दिन का उत्सव न मानें,बल्कि एक सतत आंदोलन के रूप में सम्मिलित होकर अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। 10 जुलाई को अमृत सरोवरों,11 जुलाई को विद्यालय परिसरों और 12 जुलाई को भैंसी नदी के किनारे पौधारोपण किया जाएगा। आइए, इस हरियाली की रचना में हम सब सहभागी बनें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article