– बिहार के खिलाड़ी राजा यादव को किया सम्मानित, यश भारती पुरस्कार बंद करने पर उठाए सवाल
लखनऊ | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुद्धवार को पार्टी मुख्यालय, विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारत बंद को समर्थन देते हुए इसे जनता की आवाज बताया और बीजेपी सरकार की नीतियों की तीखी आलोचना की।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने बिहार के खिलाड़ी राजा यादव को सम्मानित किया और कहा कि ऐसे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना समाजवादियों की परंपरा रही है। उन्होंने योग्यता के आधार पर सम्मान देने की बात दोहराई और यूपी सरकार द्वारा ‘यश भारती पुरस्कार’ को बंद करने के फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कला, संस्कृति और खेल से जुड़े लोगों का अपमान है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “35 करोड़ पेड़ लगाने की बात हो रही है, लेकिन सरकार को यह नहीं पता कि इतनी ज़मीन कहां से लाएंगे। बीजेपी को गिनती ही नहीं आती।”
अखिलेश यादव ने BLO (बूथ लेवल ऑफिसर्स) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जगहों पर वोट काटने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। “हम वोट काटने का अभियान नहीं चलने देंगे, यह लोकतंत्र के खिलाफ है,” अखिलेश यादव ने कहा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राम गोविन्द चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राम गोविन्द जी समाजवादी आंदोलन की एक मजबूत कड़ी हैं और उनका मार्गदर्शन हमेशा पार्टी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अखिलेश यादव ने एक बार फिर यह साफ कर दिया कि सपा आगामी चुनावों में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है और जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएगी।