– जिले की कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने दिखाई सख्ती, अलग-अलग थानों के हिस्ट्रीशीटरों पर गिरी गाज
संदीप सक्सेना
फर्रुखाबाद। जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत और अपराधियों में भय कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह कि रिपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने 21 शातिर अपराधियों को जिला बदर कर दिया है। इन अपराधियों को विभिन्न अवधियों के लिए जिले की सीमा से बाहर किया गया है। पुलिस की इस सख्त कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
जिला बदर किए गए अपराधियों में अलग-अलग थानों के कुख्यात बदमाश शामिल हैं, जिनका आपराधिक इतिहास गंभीर रहा है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अतुल पुत्र विश्राम सिंह, निवासी आवाजपुर, थाना मऊदरवाजा – 22 मई 2025 से 4 माह,रामलखन पुत्र सूरजपाल, निवासी सीढ़े चकरपुर, थाना राजेपुर – 31 मई 2025 से 3 माह,बबलू यादव पुत्र अमर सिंह, निवासी काशीराम कॉलोनी, रकाबगंज – 23 जून से 6 माह,रक्षपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह, निवासी नकटपुर, मोहम्मदाबाद – 19 जून से 6 माह,जमशाद पुत्र अब्दुल हसन, निवासी इकलहरा, कम्पिल – 20 जून से 6 माह,गोलू उर्फ अभय सिंह पुत्र रामशंकर, निवासी खिरिया मुकुंद, मोहम्मदाबाद – 23 जून से 3 माह,सुभाष चंद्र पुत्र विश्राम सिंह, निवासी पट्टी मदारी, कम्पिल – 23 जून से 4 माह, धर्मेंद्र राठौर, निवासी ग्वालटोली, फतेहगढ़ – 19 जून से 6 माह,कमल उर्फ भूरे पुत्र रतीराम, निवासी निसाई, मोहम्मदाबाद – 23 जून से 4 माह,रियाज खां पुत्र बन्ने, निवासी कटिया, कम्पिल – 19 जून से 6 माह,प्रबल प्रताप सिंह पुत्र सुरेंद्र, निवासी पकरिया, जहानगंज – 19 जून से 6 माह,नितिन उर्फ सचिन पुत्र सुरेश चंद्र, निवासी बईई, शमसाबाद – 19 जून से 3 माह,परमजीत पुत्र मोरपाल, निवासी विजाधरपुर पाल नगला, फतेहगढ़ – 19 जून से 3 माह,शिवम पुत्र संतराम, निवासी बरई, शमसाबाद – 18 जून से 6 माह,गौरव श्रीवास्तव पुत्र जय नारायण, निवासी पंजूखिरिया, जहानगंज,संजय उर्फ बबलू पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी कुंडपुरा, कमालगंज – 11 जून से 4 माह,महेंद्र उर्फ रिशू पुत्र राजकिशोर, निवासी बरारिख, मोहम्मदाबाद – 24 जून से 6 माह,चमन पुत्र छोटे, निवासी मोहल्ला कटरा बू अली, फर्रुखाबाद – 25 जून से 6 माह,सौदान सिंह पुत्र मान सिंह, निवासी कुंचा भवानीदास – 30 जून से 6 माह,अमन उर्फ पंकज पुत्र सूरजपाल, निवासी ममापुर, कायमगंज – 30 जून से 6 माह के लिए जिला बदर किये गए।
एसपी आरती सिंह ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला बदर की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी और ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से आम लोगों में राहत का माहौल है जबकि अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है।