– कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने खोला अफसरों के खिलाफ मोर्चा, बोले – “सरकार की छवि कर रहे खराब”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में उस समय नया मोड़ आ गया जब कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के अफसरशाही के खिलाफ लिखे पत्र पर अब मछुआ कल्याण मंत्री संजय निषाद ने भी खुलकर समर्थन कर दिया है। उन्होंने माना कि वह खुद भी अफसरों के व्यवहार से लंबे समय तक परेशान रहे हैं और उन्हें भी गलत तरीके से ट्रीट किया गया।
संजय निषाद ने कहा, “मैं खुद अधिकारियों से परेशान रहा हूं, मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया। मंत्री नंदी की पीड़ा सही है। अफसरशाही हावी रहती है और अधिकारियों की वजह से कई बार योजनाएं फाइलों में ही अटक जाती हैं।”
उन्होंने मछुआ कल्याण विभाग का उदाहरण देते हुए कहा कि “अफसर मछुआ कल्याण की फाइल घुमाते रहे। जब पैसा रिलीज हुआ, तब तक उसका कोई मतलब नहीं बचा था।”
मंत्री निषाद का यह बयान सीधे तौर पर राज्य की नौकरशाही पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने अफसरों पर सरकार की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया।
नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कुछ दिन पहले ही एक पत्र में अफसरों की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे, जिसमें बजट लैप्स, योजनाओं में देरी और मनमाने फैसलों की बात कही गई थी। अब संजय निषाद के इस समर्थन से सरकार और संगठन के बीच इस मसले को लेकर हलचल तेज हो गई है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में यह मुद्दा मंत्रियों और अफसरों के बीच टकराव का कारण बन सकता है, जिससे शासन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।