29.8 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

गाजियाबाद को मिलेगी नई रफ्तार, 468 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी

Must read

– नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला, नागरिकों को मिलेगी व्यापक राहत

गाजियाबाद। शहर के विकास को गति देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में कुल 468 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति दे दी गई है। इस अहम बैठक में पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की प्रमुख समस्याएं प्रमुखता से उठाईं, जिनमें सड़क निर्माण, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता व्यवस्था और पार्कों के रखरखाव जैसे मुद्दे शामिल रहे।

बैठक के दौरान नगर विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बताया गया कि स्वीकृत बजट से अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही नई परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और समयसीमा के भीतर उन्हें पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

स्थानीय जनता को उम्मीद है कि इन विकास कार्यों के पूरे होने से उन्हें बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी और शहर की सुंदरता व सुव्यवस्था में भी सुधार आएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article