कौशांबी: कौशांबी (Kaushambi) जिले के सैनी इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और साली (wife and sister-in-law) की अश्लील फोटो-वीडियो (obscene photo-video) सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घिनौनी हरकत का पता हब पत्नी को लगा तब इसकी शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद पीड़िता डीजीपी के पास पहुंच गई। डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता शिकायत में बताया है कि, शादी के कुछ महीनों बाद ही उसका पति और ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे। हालात इतनी बिगड़ गई कि कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। मामला पारिवारिक न्यायालय में विचाराधीन है। उसने बताया पति ने पहले अश्लील हरकतें कीं और बाद में उसकी बहन यानी साली दोनों बहनों की अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज करने से मना किया तो पीडिता ने डीजीपी से शिकायत की। मामले में एडिशनल एसपी राजेश सिंह ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर सैनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है।