थाना प्रभारी बोले – निष्पक्ष जांच कर होगी कार्यवाही
मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटी (Bankati village) में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा (FIR) दर्ज कर निष्पक्ष जांच शुरू कर दी है।
ग्राम बनकटी निवासी स्वर्गीय उत्तम प्रकाश की पत्नी अनीता देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 1 जुलाई 2025 को शाम लगभग 4:30 बजे उनका पुत्र शिवम उर्फ भोला गांव के ही रिंकू परिहार के दरवाजे के सामने बैठा था। तभी गांव के ही अभय प्रताप पुत्र हरी सिंह और हरी सिंह पुत्र जगराम सिंह ने आकर शिवम से गाली-गलौज शुरू कर दी।
शिकायत के अनुसार, जब शिवम ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीट दिया। बीच-बचाव करने पहुंची अनीता देवी और उनके बड़े पुत्र किशन के साथ भी मारपीट की गई। अनीता देवी का आरोप है कि हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। दूसरी ओर, बनकटी निवासी अभय प्रताप परिहार ने भी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 1 जुलाई को जब वह अपनी निजी कार से फतेहगढ़ जा रहे थे, तभी गांव के ही शिवम उर्फ भोला, किशन उर्फ कल्लन पुत्रगण उत्तम प्रकाश व अजय पुत्र देवेंद्र सिंह ने रास्ता रोककर हमला कर दिया।
अभय प्रताप के अनुसार, उन्हें कार से खींचकर बाहर निकाला गया और लात-घूंसों से मारा-पीटा गया, साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। जब उनके पिता हरी सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। अभय ने बताया कि उसने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिनके पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त तहरीरों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियातन पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।