शमसाबाद: थाना शमसाबाद (PS Shamsabad) क्षेत्र के गांव अज़ीज़ाबाद में गाली (abuse) देने के विरोध पर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और टकोरे चल गए। हमले में एक दंपति समेत परिवार (family) के कई सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है और तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम अज़ीज़ाबाद निवासी बृजपाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनके भाई पृथ्वीराज के घर के बाहर कुछ युवक आपत्तिजनक भाषा में गाली-गलौज कर रहे थे। जब भाई पृथ्वीरराज ने इसका विरोध किया, तो आरोपी युवक अपने अन्य परिजनों को बुला लाए और देखते ही देखते उन्होंने हमला बोल दिया। हमले में पृथ्वीराज, उनकी पत्नी नीरज, पुत्र आकाश, बाबा और भतीजा ब्रह्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायल थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।बृजपाल ने गांव के छह नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।