हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Education Minister Gulab Devi) का मंगलवार को हादसा हो गया है। मंगलवार दोपहर को दिल्ली से अमरोहा जाते समय गुलाब देवी का एक्सीडेंट हो गया है। छिजारसी टोल प्लाजा (Chhijarsi Toll Plaza) के पास मंत्री की सुरक्षा में तैनात वाहन आगे चल रहे थे तभी अचानक से आगे की गाड़ी रुकी तो पीछे से आ रही मंत्री गुलाब देवी कार चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा पाया। इस कारण गाड़ी सामने चल रहे वाहन से टकरा गई।
खबरों के मुताबिक, कार टकराने के कारण गुलाब देवी को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री को तुरंत रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कहा कि मंत्री का इलाज जारी है।
पुलिस ने बताया कि, यह हादसा मंगलवार को दिल्ली से अमरोहा जाते समय गुलाब देवी की गाडी उनकी सुरक्षा में चल रही कार से टकरा गई। जिसके बाद उनकी गाडी में भी काफी नुकसान हुआ और साथ ही मंत्री गुलाब देवी को चोट आई है। उन्हें अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है।