- मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस, कार्रवाई के निर्देश
शमसाबाद, फर्रुखाबाद। नगर शमसाबाद में कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर सोमवार को प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कायमगंज के उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह, लेखपाल रजत श्रीवास्तव और नगर पंचायत के बाबू पवन कुमार मौके पर पहुंचे और भूमि का निरीक्षण किया।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद के पास स्थित प्लॉट संख्या 1359 का है, जो राजस्व अभिलेखों में कब्रिस्तान के नाम दर्ज है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर के ही कुछ प्रभावशाली लोग इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस संबंध में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कब्जे की लिखित शिकायत प्रशासन को दी थी।
निरीक्षण के दौरान जमीन पर ईंटें रखी और नींव खुदी हुई पाई गई। उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि यह भूमि कब्रिस्तान की है और इस पर कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने थाना अध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि कब्जे की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि उन्होंने शासन को सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपा है और प्रशासन से मांग की है कि जो लोग इस तरह की संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासन की सक्रियता से स्थानीय लोगों में राहत की सांस है, लेकिन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग अब भी उठ रही है।