लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक लापरवाही और तबादला आदेश के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। अरविंद सिंह पिछले तीन वर्षों से बिजनौर में एडीएम (एफआर) के पद पर तैनात थे।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, उनका तबादला 30 मई 2025 को देवरिया जिले में किया गया था। लेकिन उन्होंने न तो देवरिया में जाकर कार्यभार ग्रहण किया और न ही बिजनौर की कुर्सी छोड़ी। आदेश के स्पष्ट उल्लंघन और सेवा आचरण नियमों के खिलाफ आचरण को लेकर शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए यह कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि पीसीएस अधिकारी की इस लापरवाही पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से संज्ञान लिया और तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश दिए। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में अरविंद कुमार सिंह को लखनऊ मंडलायुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है।
अरविंद कुमार सिंह पिछले तीन वर्षों से बिजनौर में एडीएम (एफआर) के पद पर तैनात थे। नियमानुसार एक स्थान पर लंबी तैनाती को प्रशासनिक दृष्टि से अनुचित माना जाता है। बावजूद इसके उन्होंने तबादले के आदेश को नजरअंदाज करते हुए कार्यभार न ग्रहण करने का फैसला किया, जो अंततः उनके निलंबन का कारण बना।