बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में सोमवार शाम बड़ा प्रशासनिक एक्शन देखने को मिला। धर्मांतरण के आरोपों में घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाया। उतरौला क्षेत्र स्थित यह अवैध निर्माण विदेशी फंडिंग से बनाया गया था। कार्रवाई के दौरान दो बुलडोजर लगाए गए और भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर धर्मांतरण कराने, विदेशी फंडिंग प्राप्त करने और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के गंभीर आरोप हैं। प्रशासन ने बीते दिनों नोटिस चस्पा कर सात दिन में अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। समयसीमा पूरी होने के बाद सोमवार शाम करीब 6:30 बजे प्रशासन ने खुद कार्रवाई शुरू की।
जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू के नाम पर यह आलीशान कोठी रजिस्टर्ड थी। प्रारंभिक जांच में विदेशी फंडिंग और संदिग्ध लेन-देन की जानकारी भी सामने आई है। छांगुर बाबा इस कोठी को धर्मांतरण, बैठक और अनुयायियों को गुमराह करने का अड्डा बनाए हुए था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस व पीएसी बल की तैनाती, बैरिकेटिंग, और ड्रोन से निगरानी की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने और गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के तहत की गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसे अवैध ढांचों और धर्मांतरण के अड्डों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।