34.2 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली जमीन पर बने पीएम आवासों का करेगा LDA आवंटन, अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया

Must read

– डालीबाग क्षेत्र में बने 72 फ्लैटों का होगा रजिस्ट्रेशन, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अब डालीबाग क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बने 72 फ्लैटों का आवंटन करने जा रहा है। यह फ्लैट उस जमीन पर बनाए गए हैं, जिस पर कभी माफिया मुख्तार अंसारी और उसके बेटों का अवैध कब्जा था। प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए उस कब्जे को हटाया गया था और अब गरीबों को आवास देने की दिशा में यह अहम फैसला लिया गया है।

डालीबाग की यह जमीन एलडीए की संपत्ति थी, जिस पर मुख्तार अंसारी के इशारे पर अवैध रूप से इमारत खड़ी की गई थी। इस निर्माण को मुख्तार के बेटों के नाम से दिखाया गया था। वर्ष 2023 में प्रशासन और एलडीए ने मिलकर कार्रवाई करते हुए अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद एलडीए ने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराया।

एलडीए अधिकारियों के अनुसार, कुल 72 फ्लैट तैयार कर लिए गए हैं और अगस्त 2025 से इनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। यह प्रक्रिया ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर संचालित की जाएगी। पात्र लाभार्थियों को तय मानकों के आधार पर इनका आवंटन किया जाएगा।

सरकार की यह पहल माफियाओं से जमीन खाली कराकर जनहित में उपयोग करने की नीति के तहत की गई है। इससे न केवल शासन की “भ्रष्टाचार और माफिया मुक्त भूमि” नीति को बल मिलेगा, बल्कि गरीबों को भी आवास जैसी मूलभूत सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article