– अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नदियों और पर्यावरण के संरक्षण को लेकर एक भावनात्मक और जागरूकता भरा संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जैसे हमारे शरीर में जीवनदायिनी धमनियां होती हैं, वैसे ही धरती माँ के लिए नदियां जीवन की धमनियां हैं। जब धरती माँ सुरक्षित रहेंगी, तभी हम भी सुरक्षित रहेंगे।
मुख्यमंत्री का यह बयान पर्यावरण संरक्षण को समर्पित अभियान #EkPedMaaKeNaam (एक पेड़ माँ के नाम) के तहत आया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और जल स्रोतों की रक्षा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
सीएम योगी ने कहा कि वर्षा जल के संचयन, नदियों के पुनरुद्धार और हरियाली बढ़ाने जैसे कदम न केवल पर्यावरण की रक्षा करेंगे, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ जलवायु भी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई जिलों में जल संरक्षण और नदी पुनरुद्धार अभियान पहले से ही चलाए जा रहे हैं, जिन्हें जनसहभागिता से और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि एक पेड़ माँ को समर्पित करें, जिससे यह अभियान केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन बने।
उन्होंने कहा कि
“धरती माँ की सेवा ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा है।”