- बाबूगंज में कई घंटे बिजली गायब रहने से भड़के लोग, सप्लाई दुरुस्त करने पहुंचे लाइनमैन पर किया हमला
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बिजली संकट के चलते अब हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। बाबूगंज क्षेत्र में कई घंटे से बिजली गुल रहने से नाराज स्थानीय लोगों ने बिजली सप्लाई बहाल करने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाबूगंज क्षेत्र में सोमवार देर रात से बिजली गायब थी। गर्मी और उमस से परेशान लोग पहले ही गुस्से में थे। जैसे ही बिजली विभाग का एक कर्मचारी लाइन चेक करने पहुंचा, कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। बिना किसी सवाल-जवाब के उसकी पिटाई शुरू कर दी गई।
मारपीट की पूरी घटना किसी स्थानीय युवक ने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग कर्मचारी को घेरकर थप्पड़ और लात-घूंसे मारते नजर आ रहे हैं, जबकि वह बार-बार अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहा है।
घटना के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है और साफ किया है कि अगर फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षा नहीं मिलेगी, तो मरम्मत और बहाली का कार्य बाधित हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, विभाग द्वारा हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।