38.4 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

सऊदी भागने की फिराक में था आरोपी, यूपी एटीएस ने पकड़ा – फर्जी पहचान और पासपोर्ट से रह रहा था भारत में

Must read

– ATS को मिली बड़ी सफलता, मऊ जिले का वांछित अपराधी वाराणसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने फर्जी दस्तावेज और बदली हुई पहचान के साथ भारत में रह रहे एक संदिग्ध युवक को वाराणसी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुदशिर नामक युवक के रूप में हुई है, जो सऊदी अरब भागने की फिराक में था।

ATS के अधिकारियों के अनुसार, मुदशिर मऊ जिले का रहने वाला है और उस पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और फर्जी आधार व दस्तावेजों के सहारे लखनऊ और अन्य शहरों में छिपकर रह रहा था।

जानकारी के मुताबिक, मुदशिर ने फर्जी नाम और पहचान के आधार पर पासपोर्ट बनवाया था और सऊदी अरब भागने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा था। लेकिन ATS को पहले से इनपुट मिला हुआ था, जिसके आधार पर उसे ऐन वक्त पर गिरफ्तार कर लिया गया।

ATS की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी कई संवेदनशील गतिविधियों में संलिप्त रहा है, जिसके चलते एजेंसियों ने उसकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी हुई थी।

एटीएस सूत्रों के अनुसार, मऊ जिले में मुदशिर पर गंभीर आपराधिक धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें सार्वजनिक शांति भंग करने, असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहने और फर्जी दस्तावेजों के प्रयोग जैसे मामले शामिल हैं। अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर मऊ ले जाया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article