16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

शहीद पथ पर बड़ा हादसा – मेदांता अस्पताल के सामने पेट्रोलियम से भरा टैंकर नाले में पलटा

Must read

– सेफ्टी रैलिंग तोड़ते हुए पलटा टैंकर, बड़ा हादसा टला, राहत कार्य जारी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। मेदांता हॉस्पिटल के सामने पेट्रोलियम पदार्थ से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी सेफ्टी रैलिंग तोड़ते हुए नाले में पलट गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर तेज रफ्तार में था और अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराया, जिससे सेफ्टी रैलिंग टूट गई और वाहन सीधे नाले में जा गिरा। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

तेल रिसाव से बढ़ा खतरा

हादसे के बाद टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव होने लगा, जिससे आग लगने की आशंका पैदा हो गई। पुलिस ने तत्काल ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया और फायर ब्रिगेड द्वारा सतर्कता के साथ क्षेत्र को सुरक्षित किया गया।

हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोटें आई हैं। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा टैंकर को क्रेन से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग और ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article