32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

पति-पत्नी दोनों दिव्यांग तो ₹35,000 की मदद, युवती के दिव्यांग होने पर अधिक प्रोत्साहन

Must read

– शादी अनुदान योजना से में आए 74,000 से अधिक आवेदन

लखनऊ: योगी सरकार (yogi government) सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के मॉडल में दिव्यांगजनों को आर्थिक सहायता के साथ सम्मान और आत्मनिर्भरता का मार्ग भी प्रशस्त कर रही है। ‘शादी विवाह प्रोत्साहिन पुरस्कार योजना’ के अंतर्गत 74,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं ताकि हर पात्र दिव्यांगजन (disabled) को समय से सहयोग मिल सके।

शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत यदि युवक दिव्यांग है, तो उसे ₹15,000, युवती दिव्यांग है, तो ₹20,000, और यदि दोनों दिव्यांग हैं, तो ₹35,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (क्ठज्) के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।

आवेदन प्रक्रिया में सुगमता से बढ़ी आवेदनों की संख्या:

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के पात्र दंपत्ति इस योजना का लाभ उठा सकें। विभाग द्वारा 74,000 से अधिक आवेदनों का शीघ्र सत्यापन और निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगजन पेंशन योजना, कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण योजना और दुकान निर्माण/ संचालन ऋण योजना जैसी योजनाएं दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता कर रही हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article