यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। रक्षाबंधन के उपलक्ष में अभी से ही कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है विद्यालयों में बच्चे एक दूसरे के राखी बांधकर खुद को प्रसन्न महसूस कर रहे हैं इसी क्रम में पांचाल घाट स्थित एसबीडी पब्लिक स्कूल में राखी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक महेश पाल सिंह उपकारी ने बच्चों को राखी के महत्व के बारे में बताया और हुमायूं महारानी कर्मवती की कहानी सुनाई।
इस मौके पर डी एस वी डी पब्लिक स्कूल पंचालघाट में राखी कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से बेटी नित्या, अंजली, अदिति, सलोनी, मुस्कान, दिव्या, प्राची, जानवी, नेहा, अभिलाषा, आंशी, बेटे हिमांशु , आशीष, हिमाशू, विशाल, आर्यन, शुभम, राजाबाबू, निहाल, तथा समस्त बच्चों ने एमडी सर व प्रधानाचार्य विभोर सोमवंशी व समस्त अध्यापक निर्भय मिश्रा, अभिनव पाल, सुरजीत, ज्ञानप्रकाश, तथा अध्यापिका आकृति मिश्रा, कीर्ति त्रिवेदी, सोनाली, अंशिका पांडेय, रूबी, की देखरेख में मनाया गया।