रमेश गोयल, मुश्ताक खान, एहसान कुरैशी और डॉ. सरिता कटियार की शानदार प्रस्तुति से सजी महफ़िल
फर्रुखाबाद: ओजस प्रोडक्शन हाउस (Ojas Production House) के बैनर तले आयोजित भव्य कॉमेडी शो (comedy show) और जन्मोत्सव समारोह में बॉलीवुड के नामचीन हास्य कलाकारों और साहित्यिक हस्तियों की उपस्थिति से आयोजन ऐतिहासिक बन गया। अवसर था दिनेश चंद्र वर्मा (Dinesh Chandra Verma) के जन्मदिन का, जिसे उनके सुपुत्र अमित वर्मा द्वारा भव्य अंदाज़ में मनाया गया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय हास्य अभिनेता रमेश गोयल, मुश्ताक खान और प्रसिद्ध कवि-हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने। मंच पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इन कलाकारों ने अपने-अपने चुटीले अंदाज़ में दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।
कार्यक्रम की खास बात रही फर्रुखाबाद की प्रसिद्ध कवयित्री व लेखिका डा. सरिता कटियार ‘सदाबहार’ की उपस्थिति। उन्होंने मंच से अपनी शानदार पंक्तियों से न केवल सभी का दिल जीत लिया, बल्कि तीनों कलाकारों का अनोखे अंदाज़ में स्वागत कर खूब वाहवाही भी लूटी। जन्मदिन समारोह में केक काटने के बाद सभी मेहमानों ने आदरणीय दिनेश चंद्र वर्मा जी को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर रमेश गोयल, मुश्ताक खान और एहसान कुरैशी ने बारी-बारी से मंच संभालते हुए हास्य का ऐसा रंग जमाया कि पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा।
ओजस प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित यह आयोजन न केवल हास्य और मनोरंजन का संगम रहा, बल्कि साहित्य और सिनेमा के मेल का अद्भुत उदाहरण भी बना। समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, कला प्रेमी, साहित्यकार और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने इस अविस्मरणीय संध्या का भरपूर आनंद उठाया।