32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

एक राष्ट्र, एक संविधान विषयक निबंध प्रतियोगिता व आपदा प्रबंधन सत्र आयोजित

Must read

फर्रुखाबाद: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) की जयंती (jubilee) के अवसर पर सोमवार को “मेरा युवा भारत, फर्रुखाबाद” के तत्वावधान में राम निवास महाविद्यालय, चित्रकूट गांधी में “एक राष्ट्र, एक संविधान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता और आपदा प्रबंधन (Disaster Management) सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयंत कुमार दीक्षित (सेवानिवृत्त आयुक्त, पीसीएस), प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार त्रिपाठी, जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी (मेरा युवा भारत) एवं एएसआई श्री बृजमोहन सती द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर डॉ. त्रिपाठी ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और उनके शैक्षिक एवं राष्ट्रवादी योगदान को याद किया, वहीं शिखर रस्तोगी ने उनके विचार “एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे” को वर्तमान युवाओं के लिए राष्ट्र समर्पण की प्रेरणा बताया।निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रार्थना को प्रथम, नेहा को द्वितीय एवं नेहा और रोशनी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला। सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा आयोजित आपदा प्रबंधन सत्र रहा, जिसमें एएसआई बृजमोहन सती ने छात्रों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया, डूबते व्यक्ति को बचाने की तकनीक और सीपीआर का लाइव प्रदर्शन कर जागरूक किया।समापन अवसर पर जिला युवा अधिकारी शिखर रस्तोगी ने मुख्य अतिथि जयंत कुमार दीक्षित और डॉ. त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाण्डेय एवं सुश्री उजाला ने संयुक्त रूप से किया।यह आयोजन न केवल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर बना, बल्कि युवाओं में संवैधानिक चेतना, राष्ट्रभक्ति और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर जागरूकता बढ़ाने का सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुआ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article