फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा थाना (PS maudwarwaja) क्षेत्र में दलित युवक (Dalit youth) की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम सफलता पाई है। थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने अजमेरे उर्फ पोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। यह गिरफ्तारी दीवान अनुज तिवारी और सिपाही आलम की मदद से खिनमिनी के पास बंद भट्टे के पास से की गई। अजमेरे, ग्राम चौरसिया मझोला निवासी छोटे लाल का बेटा है।
जानकारी के अनुसार, अजमेरे के खिलाफ मृतक की मां पुष्पा देवी ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई की शाम अजनेश उर्फ पोकी उनके बेटे संजय को घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी जब संजय का पता नहीं चला, तब पुष्पा देवी ने पोकी से सवाल किया। उसने अनभिज्ञता जताई। 6 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे संजय का शव गांव के पास बबूराम के खेत में पड़ा मिला।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अजनेश उर्फ पोकी ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।