दो की मौत, एक गंभीर घायल; गांव में पसरा मातम
अमृतपुर (फर्रुखाबाद): राजपुर थाना (PS Rajpur) क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-बरेली हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दावत से लौट रहे बाइक (bike) सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन (unknown vehicle) ने टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गांव में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव भाऊपुर चौरासी निवासी श्रीकृष्ण (70) पुत्र झिगुरी जाटव, रमाकांत (60) पुत्र कनौजीलाल शुक्ला और गोलू (26) पुत्र जन्मेजर निवासी बनारस, बाइक से ससुराल से दावत खाकर लौट रहे थे। रविवार शाम करीब 4:30 बजे जब वह निविया के पास इटावा-बरेली हाईवे पर पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त जिला चिकित्सालय लाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए श्रीकृष्ण और रमाकांत को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही श्रीकृष्ण ने दम तोड़ दिया, जबकि रमाकांत की मौत कानपुर में उपचार के दौरान हो गई।
घटना में घायल गोलू की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है, उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक रमाकांत की अभी शादी नहीं हुई थी और वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। मृतक श्रीकृष्ण के पुत्र अशोक ने राजपुर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।