मोहम्मदाबाद: ग्राम देबी पुर में बीते सप्ताह नहर के किनारे 8 वर्षीय बालिका का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मासूम बच्ची गर्मियों की छुट्टियों में अपने बुआ के घर, नगला बाले थाना मोहम्मदाबाद गांव आई थी। वहीं से वह अचानक लापता हो गई। परिजन दिनभर उसे खोजते रहे, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला।
जांच में सामने आया है कि बच्ची को पखना गांव निवासी 55 वर्षीय मनु पुत्र लटूरी बहला फुसलाकर अपने साथ दूर ले गया था। आरोप है कि मनु ने पहले बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कीं और आरोप है कि उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। यदि पुलिस को सूचना देने पर तत्काल कार्रवाई की गई होती, तो संभवतः इस नृशंस घटना को रोका जा सकता था।एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि पहले से ही संदिग्ध रही है साल 1999 में वह हत्या के मामले में जेल जा चुका है।वर्ष 2015 में अपने सगे बहनोई की नातिन को दो दिन तक गायब रखने के मामले में उस पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन बाद में मामला समझौते में सुलझा दिया गया।साल 2017 में उसने खीमसेपुर गांव से 4 वर्षीय बच्ची को अगवा किया था, जो बाद में इटावा की नहर किनारे जीवित मिली थी। इस मामले में भी वह जेल गया था।
ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, मामले में पुलिस की धीमी कार्यवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है।
जब इस संदर्भ में मोहम्मदाबाद कोतवाल विनोद शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है पांच टीमें बराबर काम पर लगी हुई है।