- भाजपा सरकार पर साधा निशाना, नदियों की सफाई से लेकर बुंदेलखंड खनन तक उठाए सवाल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय, विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपनी सरकार में कराए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए मौजूदा सरकार को पूरी तरह विफल बताया और कई अहम मुद्दों पर सवाल खड़े किए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में अखिलेश यादव ने समाजवादी सरकार के समय बने हाईवे और एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा कि,
“भारतीय जनता पार्टी आज उन्हीं सड़कों और एक्सप्रेसवे पर अपनी उपलब्धियों का ढोल पीट रही है, जिनका निर्माण समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था।”
अखिलेश यादव ने लखनऊ के अकबरनगर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा,
“भाजपा सरकार ने अकबरनगर को उजाड़ दिया। लोगों के घरों तक बिजली और पानी नहीं पहुंच रहे हैं। यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है, तो अकबरनगर को उसी स्थान पर दोबारा बसाया जाएगा।”
उन्होंने खुलासा किया कि उत्तर प्रदेश में नदियों के लिए बनाए गए ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं, जिससे गंदा नाला सीधे नदियों में जा रहा है।
“यह ट्रीटमेंट प्लांट इसलिए बंद किए गए हैं ताकि सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की परतें न खुल सकें और कोई सवाल न पूछ सके।”
बुंदेलखंड में हो रहे खनन को लेकर भी अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि
“यहां सरकारी संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है और सरकार की मूक सहमति इसमें शामिल है।”
उन्होंने समाजवादी सरकार में बनी सड़कों का उदाहरण देते हुए बताया कि
“आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सेना के हरक्यूलिस और सुखोई जैसे विमान उतर चुके हैं। यह समाजवादी पार्टी की सोच और कार्यशैली का प्रमाण है।”
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने साफ किया कि
“बिहार चुनाव में हम पूरी तरह से तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ हैं और उन्हें हर तरीके से समर्थन दे रहे हैं।”