फर्रुखाबाद। कुख्यात माफिया अनुपम दुबे के भाई और ब्लॉक प्रमुख अमित दुबे उर्फ बब्बन को हाल ही में अहमदाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर मोहम्मदाबाद कोतवाली में दाखिल किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान मोहम्मदाबाद कोतवाली में एक अजीब नज़ारा देखने को मिला। पहले से ही पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन हाजिर किए जा चुके दीवान अरविंद दुबे ने ब्लॉक प्रमुख की कोतवाली में मौजूदगी के दौरान हरसंभव खुशामद करने की हद पार कर दी।
जानकारों का कहना है कि यह वही अरविंद दुबे हैं जिन्हें भ्रष्टाचार और पक्षपात के गंभीर आरोपों के चलते पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद वे मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
पुलिस विभाग की इस तरह की लापरवाही और मिलीभगत न सिर्फ विभाग की साख पर सवाल खड़े करती है, बल्कि कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति को भी उजागर करती है।
सवाल यह है कि जब एक बार लाइन हाजिर हो चुके पुलिसकर्मी को फिर से सक्रिय भूमिका में क्यों देखा जा रहा है? क्या पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने में विफल है?
जनता और ईमानदार अधिकारियों में इस पूरे प्रकरण को लेकर तीव्र रोष है और वे उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।