– ट्रैफिक पुलिस की समझाइश के बाद बिगड़े हालात, अफरा-तफरी में आरोपी मौके से फरार
फर्रुखाबाद | शहर के व्यस्ततम इलाकों में शुमार लालगेट चौराहे पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शराब के नशे में धुत्त दो ई-रिक्शा चालकों ने ट्रैफिक पुलिस से झगड़ा शुरू कर दिया। ट्रैफिक सिपाही अनुज तिवारी ने जब उन्हें निर्धारित स्थल पर ई-रिक्शा न खड़ा करने की चेतावनी दी तो दोनों युवक भड़क उठे और पुलिस से बहस करने लगे।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, पुलिस सिपाही ने सीओ और एसपी के निर्देशों का हवाला देते हुए ई-रिक्शा चालकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नशे में चूर दोनों युवकों ने बात नहीं मानी और मारपीट की स्थिति तक आ पहुंचे।
स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक युवक ने अचानक पास से ईंट उठाकर खुद के सिर पर मार ली। यह नजारा देखकर वहां खड़े राहगीरों और दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में मौका देखकर हंगामा करने वाला युवक मौके से भाग निकला, जबकि दूसरा युवक भी वहां से खिसक गया।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए फरार आरोपियों की पहचान कर रही है। ट्रैफिक व्यवस्था में लगातार बाधा बन रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत पुलिस प्रशासन ने पहले ही दे दिए हैं। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सख्ती के बिना व्यवस्था सुधरना कठिन है।
पुलिस विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी कर ली है, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं या नशे की हालत में वाहन चलाते हैं।