– ढोल-नगाड़ों के साथ हुई कुर्की, अपराध से अर्जित की गई थी सम्पत्ति
कन्नौज। गैंगस्टर अधिनियम के तहत कन्नौज पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उनके भाई नीलू यादव और परिजनों के नाम दर्ज लगभग 92 लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति को कुर्क किया। कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देश पर की गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के बांगर स्थित सम्पत्ति पर ढोल-नगाड़ों के साथ कुर्की की प्रक्रिया पूरी की गई। सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर जाकर कुर्की की कार्यवाही की और सम्पत्ति को जब्त कर तहसीलदार को सुपुर्द किया। कुर्क की गई सम्पत्ति नवाब सिंह यादव की मां मूला देवी और पत्नी सुशीला देवी के नाम पर दर्ज थी।
एसडीएम सदर नवनीता राय ने बताया कि यह सम्पत्ति अपराध से अर्जित की गई थी, इसलिए गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत इसे जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही शासन की “अपराध मुक्त प्रदेश” की नीति के तहत की गई है।
डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने नवाब सिंह, नीलू यादव सहित चार लोगों की कुल करीब 2.38 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं, जिनमें से प्रथम चरण में 92 लाख की सम्पत्ति की कुर्की की गई।
प्रशासन ने यह भी संकेत दिए हैं कि आगे की संपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही शीघ्र ही की जाएगी। इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि अपराध से अर्जित धन और सम्पत्ति अब सुरक्षित नहीं है।