फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की अग्रवाल सभा भवन नंबर एक में हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों के रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया इसके साथ ही मानस के विद्वान डॉक्टर रामबाबू पाठक का 1 घंटे का प्रवचन हुआ जिसमें डॉक्टर पाठक ने रामचरितमानस के विभिन्न पहलुओं पर अर्थपूर्ण चर्चा की।
बैठक में तय किया गया कि परिषद द्वारा होने वाला मेधावी छात्र छात्र अभिनंदन समारोह 27 जुलाई को होगा और वृक्षारोपण कार्यक्रम 5 अगस्त को किया जाएगा इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया और बताया गया कि मेधावी छात्र छात्र सम्मान समारोह वृक्षारोपण कार्यक्रम का स्थान शीघ्रता कर लिया जाएगा। संस्था अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह किशोर ने आए हुए सभी सदस्यों का शब्दों से स्वागत किया और परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों में बराबर भागीदारी बनाए रखने की बात कही ।
उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य विभिन्न आयामों में समाज सेवा का है वह उद्देश्य बराबर बना रहना चाहिए।
मानस मर्मज्ञ दो रामबाबू पाठक ने श्री रामचरितमानस को आचरण का ग्रंथ बताया उन्होंने कहा कि मानस का नियमित अध्ययन और उसके संदेशों को समझने से ही मानव जीवन जीने की कला को सीख सकता है विभिन्न पात्रों के आदर्शों का आचरण करके जीवन को सफल बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने मानस में सभी पात्रों के किरदार को आदर्श की कसौटी पर करते हुए प्रस्तुत किया है हम आप सभी को मानस के संदेशों को समझना चाहिए और उन पर आचरण करना चाहिए।
इस मौके पर सुप्रसिद्ध कवि एवं आध्यात्मिक चिंतक डॉक्टर शिव ओम अंबर ने विभिन्न आयामों की चर्चा की। संस्था के संरक्षक रमेश चंद्र त्रिपाठी ने संस्था के कार्य और उद्देश्यों पर विस्तार से बताया और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी सक्रिय योगदान करते रहने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज किशोर सिंह किशोर ने की बस संचालन सचिव अजय परिवार ने किया। बैठक में संस्था के सभी प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।