फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को विकास खंड मोहम्मदाबाद के प्राथमिक विद्यालय पुठरी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 111 पंजीकृत बच्चों में से 87 छात्र उपस्थित पाए गए। पठन-पाठन की व्यवस्था संतोषजनक मिली और विद्यालय में मिड-डे मील के तहत रोटी व सब्जी बनी हुई पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय स्तर पर भी वृक्षारोपण जरूरी है।
निरीक्षण के समय डीएफओ, उपजिलाधिकारी सदर, डीपीआरओ और खंड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने विद्यालय की व्यवस्था को लेकर संतोष जताया और विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई के स्तर को भी परखा।