33.2 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

रूसी वित्त मंत्री के साथ निर्मला सीतारमण ने की बैठक

Must read

रियो: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स वित्त मंत्रियों (brics finance ministers) और केंद्रीय बैंक गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक हुई। इस बैठक में वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने रूस, ब्राजील और चीन के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। निर्मला सीतारमण ने रूस (Russian) के वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव से मुलाकात की।

वित्त मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर इस मुलाकात की जानकारी साझा की है। मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रिक्स मंच के माध्यम से साझा हितों के लिए विकासशील देशों के हितों को आगे बढ़ाने की दिशा सहयोग करते रहने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि, दोनों नेताओं ने भारत-रूस के दीर्घकालिक साझेदारी पर चर्चा की।

सीतारमण ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा दिए गए समर्थन के लिए आभार भी व्यक्त किया। इसके बाद 2024 में ब्रिक्स की सफल अध्यक्षता के लिए रूस को बधाई देते हुए भारत साझा हितों के क्षेत्रों में दक्षिण-दक्षिण सहयोग बनाने के लिए ब्रिक्स मंच का लाभ उठाना जारी रखेगा। भारत और रूस के बीच आपसी विश्वास और समझ का स्तर अनुकरणीय है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article