लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण (illegal conversion) के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए यूपी एटीएस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Changur Baba) को लखनऊ के विकास नगर स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। इसी मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर दूसरी आरोपी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को भी गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद से कई बड़े खुलासे हुए है।
खबरों के मुताबिक, लखनऊ के “स्टार रूम्स” नाम के होटल में 16 अप्रैल से दोनों आरोपी रुके हुए थे। पुलिस ने एटीएस ने जब जांच की तो पता चला होटल के रजिस्टर और आईडी कॉपी में दोनों ने फर्जी नामों से बुकिंग की थी। पकड़े गए छांगुर बाबा की पहचान सिर्फ छांगुर के नाम से दर्ज थी वही महिला की पहचान नीतू नवीन रोहरा के नाम से बुकिंग की थी।
सूत्रों से पता चला है कि, इन दोनों की तलाश ATS और STF लगातार कर रही थी, खुफिया जानकारी मिलने पर पता चला कि दोनों लखनऊ में छिपे हैं तो तुरंत कार्रवाई की करते हुए शनिवार को विकास नगर के होटल में दबिश दी गई और दोनों को हिरासत में लिया गया। इन दोनों की गिरफ्तारी से पहले इस सिंडिकेट से जुड़े महबूब (छांगुर का बेटा) और नवीन उर्फ जमालुद्दीन (नीतू का पति) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जांच एजेंसियों के अनुसार, जमालुद्दीन खुद को हाजी पीर जलालुद्दीन के नाम से प्रचारित करता है, उस पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर जबरन धर्मांतरण करवाने का आरोप है। हर जाति की लड़कियों का रेट फिक्स था। वह बलरामपुर के उटरौला कस्बे में एक लंबे समय से धर्मांतरण का नेटवर्क चला रहा था। इस नेटवर्क के लिए कथित तौर पर विदेशों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग भी मिलने की बात सामने आ रही है।