लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) के आलमबाग बस अड्डे (Alambagh Bus Station) पर फर्जी NSG कमांडो (Fake NSG commando) को गिरफ्तार किया गया है। कुशीनगर का रहने वाला फर्जी NSG कमांडो रंजन कुमार बिना टिकट रोडवेज बस में सफर कर रहा था। पुलिस जांच में यह फर्जी निकला, मोबाइल में वर्दी वाली फोटो मिली है। मेड इन इटली ऑटोमैटिक पिस्टल, वायरलेस हैंडसेट बरामद हुए। पकड़े जाने पर युवक ने पुलिस के सामने माफी मांगी।
इस मामले का खुलासा करते हुए आलमबाग थाना प्रभारी ने बताया कि, बीते शनिवार को आलमबाग बस अड्डे से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति अपने आप को एनएसजी कमाण्डो बताते हुए आईडी कार्ड दिखाकर बस में फ्री यात्रा करने के लिए अभद्रता कर रहा है। खबर लगते ही पुलिस टीम गेटवे माल के पास वर्दी पहने हुए हाथ में वायरलेस हैंडसेट लेकर पैदल जा रहा था जिसके बाद उसे पुलिस ने रुकने को कहा तो उसने अपने आप को वृंदावन के मशहूर कथावाचक का सुरक्षाकर्मी बताया. साथ ही ये भी कहा कि महाराज को वाई श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है जिसमें मैं तैनात हूं।
पकड़े जाने के बाद जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने फर्जी कमांडो ने अपना नाम रंजन कुमार जनपद कुशीनगर थाना तरया सुजान निवासी बताया। तैनाती स्थल पूछने पर बतया कि साहब मै 2021 बैच का यूपी पुलिस का सिपाही हूं जो विशेष प्रशिक्षण के पश्चात एनएसजी लखनऊ में तैनात हूं। वहीं एनएसजी का प्रशिक्षण लखनऊ पुलिस लाइन में होना बताया। पुलिस ने बताया मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से एक आटोमेटिक पिस्टल मेड इन इटली, जिन्दा कारतूस 9 एमएम, वायरलेस हैंडसेट,अन्य कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए है।