पति ने लगाए गहने और नकदी लेकर भागने के आरोप, धमकी देने का भी दावा
कन्नौज: जनपद के सदर कोतवाली (Sadar Kotwali) क्षेत्र के एक गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां (Mother) अपने प्रेमी (lover) के साथ घर से फरार हो गई। महिला पर आरोप है कि वह घर में रखे गहने और नकदी भी साथ ले गई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला अपनी नाबालिग बेटी को भी प्रेमी के दोस्त के साथ भेजना चाहती थी, लेकिन बेटी के विरोध करने पर उसे छोड़कर भाग निकली।
सूत्रों के मुताबिक, महिला ने अपनी बेटी से कहा कि वह प्रेमी के एक साथी के साथ चली जाए, लेकिन नाबालिग बेटी ने इसका कड़ा विरोध किया और मौके से भाग निकली। बाद में उसने अपने पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पत्नी का लंबे समय से एक युवक से संबंध था। जब उसने विरोध किया तो महिला ने उसे मारकर ड्रम में भरने तक की धमकी दी। इसके बाद वह मौका देखकर प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने यह भी आरोप लगाया कि महिला घर में रखे जेवरात और नकदी भी साथ ले गई।
सदर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला और उसका प्रेमी फरार हैं। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर उनकी तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का माहौल गर्म है। तीन बच्चों की मां के इस कदम से लोग हैरान हैं, वहीं नाबालिग बेटी के साहस की सराहना भी हो रही है, जिसने गलत के खिलाफ आवाज़ उठाई।