32 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर बवाल, मारपीट

Must read

जहानगंज: थाना क्षेत्र के गांव चुरसाई (Village Chursai) में खेत में ट्रैक्टर (tractor) चलाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट (fighting) और जानलेवा हमले तक पहुंच गया। घायल युवक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित धर्म सिंह पुत्र महावीर निवासी ग्राम चुरसाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही सालिक राम के पुत्र ने उसके खेत में जबरन ट्रैक्टर निकालकर धान की फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया।

विरोध करने पर आरोपी युवक ने अभद्र गालियां देना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में सुमित पुत्र महावीर और संजीव पुत्र सालेक राम भी लाठी, डंडा और फावड़ा लेकर मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमले में धर्म सिंह का हाथ टूट गया और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल किया, जिसके पहुंचने से पहले ही हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि आरोपित लोग अब भी उसे ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही घायल को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article