32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में स्टाफ नर्स की मौत, आत्महत्या की आशंका

Must read

100 शैय्या अस्पताल में पंखे से लटका मिला शव, पति से विवाद की बात आई सामने

अयोध्या: जनपद के कुमारगंज थाना (Kumarganj ps) क्षेत्र अंतर्गत 100 शैय्या अस्पताल में कार्यरत एक स्टाफ नर्स (Staff nurse) सीमा श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (dies) का मामला सामने आया है। नर्स का शव रविवार को अस्पताल परिसर में स्थित उसके कमरे में पंखे से लटका मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में मामले को आत्महत्या बताया जा रहा है, हालांकि पूरी घटना की जांच जारी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीमा श्रीवास्तव सुल्तानपुर की निवासी थी और बीते कुछ समय से अमित कुमार सिंह नामक युवक के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसका अपने पति से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह अलग रह रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सीमा के पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंधों की गहराई से जांच कर रही है। अमित कुमार सिंह से भी पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव, पारिवारिक कलह या अन्य कोई कारण जिम्मेदार है। सीमा श्रीवास्तव की अचानक मौत से अस्पताल स्टाफ में गहरा शोक और हैरानी का माहौल है। सहयोगियों ने उसे एक मेहनती और शांत स्वभाव की नर्स बताया है। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article