पुराने लखनऊ में परंपरागत तरीके से उठा मातमी जुलूस, लाखों अकीदतमंद हुए शामिल
लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार को 10वीं मुहर्रम (Muharram) का परंपरागत मातमी जुलूस भारी सुरक्षा इंतज़ामों के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। ऐतिहासिक चौक थाना क्षेत्र के नक्खास इलाके से यह जुलूस उठाया गया, जिसमें लाखों अकीदतमंदों ने गम और अकीदत के साथ शिरकत की। जुलूस पुराने लखनऊ की तंग गलियों और प्रमुख मार्गों से होते हुए पारंपरिक रूट पर निकाला गया। इस दौरान या हुसैन की सदाओं के बीच ताजिए और अलम निकाले गए। श्रद्धालु काले कपड़ों में, सिर पर राख और हाथों में जंजीरें लिए मातम करते नज़र आए।
जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, आरएएफ, एटीएस कमांडो, ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से निगरानी रखी गई। रूट पर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर फोर्स को तैनात किया गया था। जुलूस के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और पल-पल की स्थिति पर नज़र बनाए रखी।
पूरे आयोजन के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और श्रद्धाभाव से भरा रहा। मुहर्रम का यह जुलूस एक बार फिर लखनऊ की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बना, जहाँ हर वर्ग और समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना के साथ आयोजन को सफल बनाया।