38.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

दूध में थूकने वाला सप्लायर गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

Must read

विनय खंड में पप्पू उर्फ शरीफ की घिनौनी हरकत से मचा हड़कंप, गोमती नगर पुलिस ने दबोचा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर (Gomti Nagar) स्थित विनय खंड इलाके में दूध (milk) सप्लाई करने वाले एक युवक द्वारा दूध में थूकने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपी की यह घिनौनी करतूत सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय निवासियों को काफी समय से दूध की गुणवत्ता को लेकर शक था। जब एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक की गई तो आरोपी पप्पू उर्फ शरीफ की करतूत सामने आई, जिसमें वह दूध के डिब्बे में थूकते हुए साफ़ नजर आ रहा था।

आरोपी इलाके में रोज़ाना घर-घर दूध पहुंचाने का कार्य करता था। उसकी इस हरकत से लोगों में भारी आक्रोश है, क्योंकि यह कृत्य न केवल नैतिक रूप से शर्मनाक है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोमती नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। प्रभावित इलाकों से दूध के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, ताकि संक्रमण की आशंका का आकलन किया जा सके। इस शर्मनाक कृत्य के बाद स्थानीय लोग खासे नाराज़ हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article