32.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

Varanasi: एक रुपये के नंबर से करोड़ों के कारोबार का खुलता था ताला, लाखों के कैश के साथ एजेंट गिरफ्तार

Must read

वाराणसी: वाराणसी (Varanasi) के कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt Railway Station) पर हवाला कारोबार का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जीआरपी ने लाखों की रकम के साथ एक एजेंट (agent) को गिरफ्तार (arrested) किया है, जिसने हवाला के कारोबार का कोड डिकोड किया है। एक रुपये के नंबर से करोड़ों के इस कारोबार का ताला खुलता था, जिसके बाद डिलीवरी पूरी मानी जाती थी।

जानकारी के मुताबिक, सावन का महीना शुरू होने वाला है और इस माह में अधिकतर भक्त भोले बाबा के काशी मंदिर आते है ऐसे में जीआरपी मयफोर्स चेकिंग कर रही थी तभी पुराने पूल पर एक युवक पर जीआरोपी को शक हुआ। जिसके बाद उसके बैग की चेकिंग हुई तो उसमें से 35 लाख रुपये बरामद हुए जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम सोनू है जो सासाराम बिहार का रहने वाला है। पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।

जीआरपी क्षेत्राधिकार कुंवर प्रताप सिंह ने इस मामले खुलासा करते हुए बताया कि, इंस्पेक्टर राजोल नागर के नेतृत्व में पुराने पूल पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति लगने पर जांच पड़ताल की गई। उसके बैग की चेकिंग हुई तो उसमें से 35 लाख रुपये बरामद हुए जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह बनारस से बिहार के सासाराम जिला भागने की फिराक में था। आरोपी ने इतनी बड़ी रकम के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया है। जांच के दौरान उसके पास से 1 रुपए के 3 नोट भी बरामद हुए हैं।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article