नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। नगर के नया गनीपुर स्थित मस्जिद से मोहर्रम के अवसर पर दो ताजियों को भारी श्रद्धा और मातमी धुनों के साथ निकाला गया। शाही मस्जिद से जुलूस को जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ताजियों के जुलूस को नगर के मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए निकाला गया, जहाँ मातमी धुनों के साथ लाठी मारना, मुँह से आग निकालना जैसे पारंपरिक करतब भी लोगों ने प्रस्तुत किए। यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए भावनात्मक और श्रद्धा से भरा रहा।
जुलूस को नगर के मुख्य मार्गों से घुमाकर अलीगंज रोड स्थित करबला ले जाया गया, जहाँ पारंपरिक रूप से दोनों ताजियों को दफन किया गया।
इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी, यूसुफ अहमद, अशरफ अली, जीशान, आसिफ अली, मुस्तकीम सिद्दीकी, जाकिर सिद्दीकी, इजहार अली, सरताज सिद्दीकी, जीशान खान, साबाज अली, अलताफ अली, रजा सिद्दीकी, शानू मंसूरी, आबिद अली, कल्लू खां, महताब मंसूरी आदि उपस्थित रहे।
शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी विद्यासागर तिवारी, गिरीश कुमार, हेमंत कुमार, हर्षित सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन की सतर्कता से जुलूस शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।