– महिलाओं और बच्चों में दहशत, 8 कांवड़ियों सहित दर्ज हुआ मुकदमा
हरिद्वार/मंगलौर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले ही उपद्रव की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक कार के हल्के से छू जाने पर कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया।
इस कार में एक मुस्लिम परिवार सवार था — जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही कार से मामूली स्पर्श हुआ, कांवड़ियों की भीड़ भड़क गई और उन्होंने कार को घेर लिया। कार सवार युवक के कपड़े तक फाड़ दिए गए और परिवार के अन्य सदस्य दहशत में कार के अंदर ही बैठे रहे।
इस हमले से महिलाएं और बच्चे इतनी बुरी तरह डर गए कि अभी तक सदमे में हैं। इस मामले में पुलिस ने 8 कांवड़ियों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह घटना बीते 2-3 दिनों में तीसरी बार हुई है, जब कांवड़ियों द्वारा राहगीरों पर हमला किया गया हो।
लोगों का कहना है कि अगर ऐसी घटनाएं समय रहते नहीं रोकी गईं, तो कांवड़ यात्रा की पवित्रता पर सवाल खड़े होंगे।
समाज के जिम्मेदार वर्ग का कहना है: “गलतियां एकतरफा नहीं होतीं, ताली दोनों हाथों से बजती है, लेकिन कोई भी धर्म यह नहीं सिखाता कि आस्था के नाम पर हिंसा फैलाओ या धर्म को बदनाम करो।”
इस घटना ने प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों की मांग है कि यात्रा की निगरानी बढ़ाई जाए और जो भी आस्था के नाम पर गुंडागर्दी करे, उसे बख्शा न जाए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और दोषियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की बात कही जा रही है।