38.3 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

शोकग्रस्त परिवार से मिले सपा प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, आर्थिक सहायता देकर जताई संवेदना

Must read

छिबरामऊ के सपा नेता दीपू चौहान के आग्रह पर पहुंचे ग्राम नदौरा, दिवंगत की पत्नी को दिलाया ढांढस

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने रविवार को फर्रुखाबाद जनपद के ग्राम नदौरा पहुंचकर एक शोकाकुल परिवार से मुलाकात की, जहाँ कुछ दिन पूर्व यादव समाज के एक 30 वर्षीय युवक का लंबी बीमारी के चलते असमय निधन हो गया था।
इस दुःखद घटना की जानकारी उन्हें कन्नौज के समाजवादी नेता दीपू चौहान के माध्यम से मिली। सूचना मिलने पर विवेक सिंह यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल गांव जाकर दिवंगत की पत्नी श्रीमती प्रीति यादव से भेंट की और अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया, ताकि शांति पाठ का आयोजन बिना किसी आर्थिक संकट के संपन्न हो सके।

इस अवसर पर सपा प्रवक्ता ने कहा,  “जब मुझे यह ज्ञात हुआ कि दिवंगत परिवार इतने कठिन आर्थिक हालात में है कि वे शांति पाठ तक नहीं करा पा रहे, तो मेरा मन बेहद पीड़ित हुआ। समाजवादी पार्टी की नीति है कि हम हर दुखी, वंचित और ज़रूरतमंद के साथ खड़े रहें।”

विवेक सिंह यादव के साथ पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने मौके से ही सपा नेता दीपू चौहान से फोन पर संपर्क कर पीड़ित परिवार की बात भी करवाकर उन्हें ढांढस बंधाया।

दिवंगत युवक के परिवार में अब पत्नी और दो छोटे बच्चे (उम्र 4 व 6 वर्ष) ही शेष हैं, जो अत्यंत विपन्न हालात में जीवनयापन कर रहे हैं।

विवेक यादव ने बताया कि शांति पाठ का आयोजन आगामी मंगलवार को किया जाएगा। उन्होंने समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी अपील की है कि इस संकट की घड़ी में आगे आकर परिवार की सहायता करें।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article