मंझना में विकास कार्यों की खुली पोल
शमसाबाद: योगी सरकार भले ही विकास के दावों की ढोल पीट रही हो, लेकिन हकीकत जमीनी स्तर पर बिल्कुल उलट नजर आ रही है। ब्लॉक शमसाबाद की ग्राम पंचायत मंझना में वर्षों पुराने मार्ग की दुर्दशा आज भी ग्रामीणों की पीड़ा का कारण बनी हुई है। यह मार्ग शुक्रुल्लाहपुर, परमनगर होते हुए अद्दुपुर तक जाता है और ग्राम मंझना से होकर गुजरता है।
बीते कई दिनों से इस मार्ग पर भीषण जलभराव के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो चुका है। ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के कामों के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी घरों तक घुसने लगा है जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है।इस गंभीर समस्या को लेकर अपना दल (एस) के विधानसभा अध्यक्ष हिमांशु गंगवार ने मंडी समिति के अधिकारियों से शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने संज्ञान तो लिया लेकिन कार्रवाई अब तक अधर में लटकी है।
बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने कई दिन पहले सड़क तो तोड़ दी, लेकिन नाली निर्माण का काम शुरू न होने के कारण कार्य बीच में ही छोड़ दिया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं और किसी प्रकार की जवाबदेही नहीं निभा रहे। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन कब नींद से जागता है और मंझना के इस जल संकट से ग्रामीणों को राहत दिलाता है।