- 2005 में लखनऊ में एक ही दिन में तीन हत्याएं कर चुका है सोहराब, दिल्ली में की डकैती
नई दिल्ली/लखनऊ। खूंखार सीरियल किलर सोहराब एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देता हुआ पैरोल से फरार हो गया है। वर्ष 2005 में लखनऊ में एक ही दिन में तीन जघन्य हत्याओं को अंजाम देकर सुर्खियों में आए सोहराब को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में अपने दो भाइयों सलीम और रुसतम के साथ बंद था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोहराब को कुछ समय पूर्व पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन तीन दिन पहले उसकी पैरोल की अवधि समाप्त हो गई और अब वह लापता है। इस घटना ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस को सतर्क कर दिया है और अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस को आशंका है कि फरारी के दौरान सोहराब ने दिल्ली में एक ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज और मौके पर मिले सुरागों के आधार पर जांच एजेंसियां उसकी भूमिका की पुष्टि कर रही है।
सोहराब के बड़े भाई सलीम और रुसतम पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। तीनों भाइयों को 2005 में लखनऊ में एक ही दिन तीन लोगों की हत्या के जघन्य अपराध में सजा हुई थी, जिसने उस समय प्रदेशभर में सनसनी फैला दी थी।
दिल्ली पुलिस, यूपी STF और स्थानीय पुलिस टीमें अब उसकी तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और सीमावर्ती जिलों में चेकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर पैरोल प्रणाली की निगरानी और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे खतरनाक अपराधी को पैरोल देना और फिर समय पर वापस न लाने की प्रशासनिक लापरवाही की भी जांच की मांग उठ रही है।