गदनपुर तुर्रा की घटना, शौच के लिए निकला था किशोर, एक घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव
जहानगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर तुर्रा में रविवार सुबह एक हृदय विदारक हादसे में 14 वर्षीय किशोर नरेंद्र सक्सेना पुत्र अमर सिंह सक्सेना की काली नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किशोर शौच के लिए घर से निकला था और देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
ग्रामीणों ने नदी के किनारे कपड़े और चप्पल पड़े देखे तो आशंका जताई गई कि किशोर नदी में डूब गया है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज रामबाबू और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला।
थाना अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किशोर की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और गांववासी गहरे सदमे में हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नदी किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुखद घटनाएं टाली जा सकें।