33.2 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

boAt की नई स्मार्टवॉच Wave Fortune हुई लॉन्च, समय देखने के अलावा कर सकेंगे पेमेंट

Must read

नई दिल्ली: भारत की लोकप्रिय टेक कंपनी boAt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Wave Fortune को लॉन्च कर दिया है। यह घड़ी न सिर्फ आपके हेल्थ और फिटनेस का ख्याल रखेगी, बल्कि ये boAt Wave Fortune एक स्मार्ट पेमेंट वॉच है, आप इससे सीधे पेमेंट भी कर सकते हैं, वो भी बिना किसी पिन के। आप घड़ी को किसी कार्ड मशीन पर टैप कर के ₹5,000 तक का पेमेंट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस अपने Axis Bank कार्ड को boAt Crest Pay ऐप में जोड़ना होगा। boAt ने इसके लिए Axis Bank और Tappy Tech के साथ साझेदारी की है। यह 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है, जिससे तेज़ धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है। घड़ी में 1.96 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिज़ोल्यूशन 240×282 पिक्सल है। घड़ी में वेक जेस्चर भी है — यानी हाथ उठाते ही स्क्रीन ऑन हो जाएगी।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स भी दमदार

हार्ट रेट मॉनिटर
ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकर
स्लीप ट्रैकिंग
स्ट्रेस लेवल मॉनिटर
मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर
700+ एक्टिविटी मोड्स
डेली एक्टिविटी ट्रैकर
सेडेंटरी अलर्ट (बहुत देर बैठे रहने पर अलर्ट देता है)

इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है जो 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह Bluetooth 5.3 और ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। boAt Wave Fortune को IP68 रेटिंग मिली है, यानी यह घड़ी धूल और पानी से सुरक्षित है। आप इसे रोज़मर्रा के कामों में बिना चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच की असली कीमत ₹3,299 है, लेकिन अभी यह स्पेशल ऑफर के तहत सिर्फ ₹2,599 में boAt की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article